What is Public Provident Fund and Why should invest in a PPF ? (in Hindi) - BANKS KNOWLEDGE

What is Public Provident Fund and Why should invest in a PPF ? (in Hindi)

 


सार्वजनिक भविष्य निधि

PPF Fund  जिसे हम Public Provident Fund के नाम से जानते है , यह भारत में लोकप्रिय बचत योजनाओ में से एक है | इस योजना को Central Government of India regulate कराती है | जो लोग सुरक्षित और long term  के लिए निवेश करना चाहते उनके लिए यहाँ बहुत अच्छी योजना हैPPF खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक , Post office या ICICI ,HDFC जैसे प्राइवेट बैंक में खोला जाता है |

 

PPF खाता खोलने की Age Limit क्या है ?

PPF खाता खोलने की कोई age limit नहीं है | इस योजना में  बच्चो का भी PPF खाता खोला जा सकता है ,परन्तु बच्चा 18 साल का होने तक इस खाते की देखरेख अभिभावक को करनी होती है | लेकिन आपको एक बात का हमेशा ध्यान रहे , की इस योजना की Maturity 15 साल के लिए रहेगी | NRI PPF खाता नहीं खोल सकते |

 

एक व्यक्ति कितने PPF खाते खोल सकते है ?

एक व्यक्ति एक ही PPF खाता खोल सकता है | और वह साथ साथ अपने बच्चे के खाते की देख रेख कर सकते है | लेकिन इस Case में दोनो खाता कुल मिलाके १५०००० रु से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते |यहाँ Joint account खोलने की अनुमति नहीं है |

 

Deposit limit

PPF खाते में खाताधारक एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 500 रु . और अधिकतम 150000 रु  निवेश कर सकते है | साथ ही साथ एक वित्तीय वर्ष में 12 installments से ज्यादा भुगदान नहीं कर सकते | PPF  खाते में राशि साल के हर महीने जमा करने की जरुरत नहीं है | खाता चालू रखने के लिए एक वित्तीय वर्ष  में एक बार PPF खाते में कम से कम 500 की राशि खाताधारक को जमा करनी होगी | 

 

Discontinued Account

किसी कारन से खाताधारक पुरे वित्तीय वर्ष में राशि जमा नहीं कर सके , ऐसे में वह खाता Deactivate हो जायेगा | मतलब इससे Interest मिलाना बंद होगा , लेकिन यह खाता Before Maturity (15 साल) बंद नहीं होगा |

 

Activate Account

खाताधारक को Deactive खाता Active करना है , जितने साल खाता बंद रहा उस हिसाब से प्रति वित्तीय वर्ष 500 रु साथ ही साथ  50 रु default fee लगेगी |

 

Interest On PPF

PPF के Interest rate का  चयन  Ministry of Finance ,Government of India द्वारा किया जाता है | PPF scheme का interest rate बैंक से 1 % ज्यादा रहता है | और PPF का interest rate हर quatre में बदलता रहता है | PPF खाते में हर महीने के 1 से 5 तारीख के बिच ही पैसे जमा करे | इससे चालू महीने के Amount पर भी interest मिलेगा | यदि आप 6 तारीख को पैसे खाते में जमा करते है तो आपको उस राशि पर interest अगले महीने से मिलाना शुरू होगा | इसी तरा 15 सालो में आपका बहुत बड़ा नुकसान होगा |


Loan Against PPF Account

Public Provident Fund Scheme 1968  के तहत PPF खाताधारक को निवेश के 4 से 6  साल के बाद जमा राशि पर 25% loan प्रदान करने की सुविधा है | यह loan 36 महिनोमे repay करना होता है |

 

PPF Withdraw

PPF Scheme की 15 maturity 15 साल के लिए होती है | इसके पहले खाताधारक Premature closure नहीं कर सकते | इसमें कुछ exception है |

Case no. 1 : यदि खाताधारक की अकस्मात् मृत्तु हो जाती है | इस case में Nominee इस खाते को close कर total Amount withdraw कर सकता है , लेकिन वह इस खाते को continue नहीं कर सकते |

Case no. 2: Medical emergency में खाताधारक PPF खाते से 50 % तक रक्कम निकाल सकते है , लेकिन इस case में खाताधारक को पर्याप्त कारन देना होगा |

Case no. 3: PPF की 15 maturity होने के बाद खाताधारक इस scheme से पूरी राशि निकल सकते है | या इस खाते को extend कर सकते है |extension case में खाताधारक को पैसे की जरुरत पड़ी तो वह एक वित्तीय वर्ष में एक ही बार withdraw कर सकता है , चाहे वह पूरी Amount निकाल ले |

 

PPF Account Extension

खाताधारक PPF maturity के बाद इस scheme को extend करना चाहते है , तो उन्हें एक extension Form भर के देना होगा |

उदहारण के तौर पर ,

    यदि किसी खाताधारक ने PPF खता 25 की उम्र से शुरू किया और उस PPF Scheme की maturity खाताधारक के 40 की उम्र में हो गयी | तो खाताधारक इस scheme को extension form भरकर पांच पांच साल के लिए extend कर सकते है |

 

Account Transfer

खाताधारक अपना खाता

                  1. एक Post Office से दूसरे Post Office

                  2.Post to Bank

                  3.Bank to Post Office 

                  4. Bank to another Bank

                  5. as well as within the bank to any branch

 Transfer कर सकते है |

 

Tax On PPF

Fixed Deposite में जो interest मिलता है उसपर tax लगता है , पर PPF scheme में जो interest  मिलता है वह पूरी तरा tax फ्री होता है |



 

Benefits

1.   1.यहाँ आपको किस्तों में निवेश करने की सुविधा है |

2.  2. यह एक Tax free scheme है | जो लोग tax के higher slab में आते है , वह इस scheme में निवेश कर कुछ हद तक tax बचा सकते है |

3.  3. “PPF account is not subjected to attachment  under any order or decree of court in respect of any debt” .

इसका मतलब PPF खाताधारक पर किसी बैंक का loan है , और वह उसका भुगदान नहीं कर सकते | इस case में court उस व्यक्ति की सारी संपत्ति , बैंक सेविंग , शेयर जप्त करती है | लेकिन PPF खाते को कोई आदेश से जप्त नहीं किया जा सकता |

4.   4. PPF scheme खाताधारक के दो nominee रखनेकी सुविधा है |

5.   5. Best for long term investment for higher return .

 

 

Document Required For PPF Account

PPF खाता खोलने के लिए साधारण बैंक अकाउंट खोलने जितने ही Document लगते है |
     1. Photograph passport size

     2. PAN Card copy

     3. Aadhar card copy

     4. Account opening Form PPF

     5. Nomination Form for PPF

     6. Account no. of the saving Account in respective bank or post office (Optional)

 

 

 

What is Public Provident Fund and Why should invest in a PPF ? (in Hindi) What is Public Provident Fund and Why should invest in a PPF ? (in Hindi) Reviewed by www.hdknowledge.om on July 30, 2021 Rating: 5
Powered by Blogger.
satta king chart