What is SIP ?
Systematic Investment
Plan जिसे हम
SIP के नाम
से जानते
है ,यह
share Market में Mutual Fund द्वारा किस्तों में
निवेश करने
का तरीका
है | यह
हमें Mutual Fund में तय समयसीमा
के लिए
निवेश करनेकी
अनुमति देता
है | इससे
आप Mutual Fund में
न्यूनतम 500 रु
. से निवेश
करना Start कर
सकते है
| यह आपकी
LIC किस्तों की
तरा आपके
बैंक अकाउंट
से हर
महीने NACH के माध्यम
से एक
निश्चित राशि
को मासिक
निश्चित समय
पर चुने
गए mutual fund में
निवेश करत|
है | यह
mutual fund में निवेश
करने का
बहुत ही
सुरक्षित तरीका
है |
How
to work Mutual Fund SIP ?
दोस्तों आप
SIP में एक
फिक्स्ड अमाउंट
रेगुलर इंटरवल
पर निवेश
करते है
| यह इंटरवल
आप खुद
निश्चित करते
है | यह
इंटरवल कुछ
इस प्रकार
होता है
;
1)
Weekly SIP
2)
Monthly SIP
3)
Quarterly SIP
4) Annual SIP
जो लोग
एक Lump sum अमाउंट mutual fund में निवेश
नहीं कर
पाते , उन्हें SIP के माध्यम
से आसानीसे
mutual fund में निवेश
किया जा
सकता है
|
इसे हम Loan के उदहारण से समझते है | हम Loan का भुगदान किस्तों में करते है क्योकि हम Loan की अमाउंट एक साथ नहीं दे पाते , ठीक उसी तरा हम Mutual fund में एक साथ निवेश नहीं कर पाते | SIP के माध्यम से यह संभव है | लेकिन Loan हमें किस्तों के साथ साथ Intrest देना होता है | और SIP में हमें High return मिलता है | हम एक बहुत बढ़ी Amount सेव भी करते है |यह जो क़िस्त की Amount है ये आपके Bank Account आटोमेटिक काट दी जाएगी और वह Amount आपके द्वारा सेलेक्ट Mutual Fund में निवेश हो जाएगी |
आपकी अमाउंट SIP द्वारा
Mutual Fund में निवेश हुई की नहीं कैसे पता करे ?
दोस्तों जब
आप Mutual Fund में
निवेश करते
है | तब
निवेश के
बदलेमे हमें
कुछ Unit allot होते
है , जो
की NAV रूप
में होते
हैं |
उदहारण की
तोर पर
Axis Bluechip Fund को लेते
है |
समझो Axis Bluechip Fund के
एक यूनिट
की कीमत 50 NAV
है |और
आप 500 रु.
Fund में निवेश
करते है
, तो आपको
50 NAV के हिसाब
से 10 UNIT allot होंगे
| लेकिन यहाँ
ध्यान देने
वाली बात
यह है
की NAV की
value share market के उतार-चढाव
के साथ
चेंज होती
रहती है
| समाजो आपको
50 NAV के
हिसाब से
January में
10 Unit 500 रु.में
allot हुए | और
February में NAV की
कीमत 55 नव
हो गयी
तो आपको
500 रु में
9 Unit allot होंगे | इसी
के साथ
साथ आपका
पैसा भी
Grow होता रहेगा
|
Why
should Invest in a SIP ? (SIP में निवेश क्यों करे ?)
दोस्तों SIP में
निवेश करनेके
कई सारे
Benefits है |
Benefit
1 : दोस्तों share market हमेशा Bear (उतार
) और Bullish (चढाव
) के साथ
चलता है
| जब market Bearish रहेगा
तब आपको
ज्यादा Unit allot होंगे
, और market bullish रहने
पर आपको
कम Unit allot होंगे
| इसमें आपकी
Investment cost Average Out हो जाएगी
| जब लॉन्ग
टाइम में
market bullish हो जायेगा
तब इससे
आपके Investment पर
High return generate होगा |
Benefit
2 : दोस्तों इस
Investment से आपको
मैजिक ऑफ़
कम्पाउंडिंग देखनेको
मिलेगा . हम
जब FD (Fixed Deposite ) करते
है उसमे
हमें काफी
कम रेतुर्न
मिलता है
और साथ
ही साथ
हमे Investment भी
Lump sum करनी होती
है | यहाँ
हमें अच्छे
Return के साथ
किस्तों में
निवेश करनेकी
अवधि भी
प्रदान की
है |
उदहारण ,
हम दो
साल का
investment देखते है
|
साल भर
में आपने
10000 रु. Invest किये
और आपको
Return मिला 15 %
1st Year Invested 10000 रु. |
Return on
Investment (15%) 1500 रु. |
1st
Year Total = 11500 रु. |
2nd
Year Invested 10000 रु. + 1st Year Total
11500 = 21500 रु. |
Return on
Investment (15%) 3225 रु. |
2nd
Year Total = 24725 रु. |
Benefit
3 : दोस्तों कई
बार आप
अपनी सैलरी
से कुछ
भी सेविंग
नहीं कर
पाते . लेकिन
आपन SIP के
माध्यम से
डिसिप्लिन हो
जाओगे और
सोच समाज
के खर्चे
करोगे | और
आपको feature में
कोई फाइनेंसियल
दिक्कत भी
नहीं आएगी
|
Benefit
4 : यहाँ
आपको आपके
इच्छा अनुसार
SIP शुरू और
बंद करने
की अनुमति
देता है
|और बिना
किसी रोक
टोक के
SIP अवधि की
तारीख बदल
सकते हो
|
ये कभी मत करना ?
Don’t
Do 1 : दोस्तों समझो आपने
SIP की शुरवात
share market जब तेजी
पर था
तब की
होंगी , तो
आपको NAV की तेजी
देखनेकी आदत
हो जाती
है | और
market में मंदी
होती है
तब आप
NAV की वैल्यू
देख असज
महसूस कर
SIP close करते है
| ऐसा बिल्कुलभी
न करे
,क्योकि लम्बे
अवधि में
आपको यहाँ
निश्चित बड़ा
मुनाफा होगा
.
Don’t
Do 2 : दोस्तों आपने आज
जो 500 रु
. से SIP start की
है , उसे
अपने कमाई
के साथ
साथ बढ़ाते
रहे | इससे
आपकी wealth creat होगी
| एक ही
investment amount पर ना
बने रहे
|
Don’t
Do 3 : दोस्तों आप
निवेश करते
समय किसी
भी न्यूज़
media , youtube देखकर निवेश
ना करे
| आप invest करते
समय खुद
Fund Analysis करे .
Is
SIP Safe ?
दोस्तों SIP Mutual Fund में
Investment करने का
बहुत ही
सुरक्षित तरीका
है |Share Market में
लगातार उतार
चढाव होता
रहता है
| यदि आप
Mutual Fund में lump sum निवेश
करते हो
,तो यहाँ
आपकी Investment cost ज्यादा हो सकती
है | लेकिन
आप SIP से
निवेश करते
हो तो
, कभी आपको
ज्यादा कभी
कम Unit allots होंगे
| इससे आपकी
Investment कॉस्ट averaging होगी
| साथ ही
साथ किस्तों
में निवेश
करने की
सुविधा मिलेगी
|
Is
SIP better than FD ?
दोस्तों आज
आप FD (Fixed Deposit ) करने
जाते है
तो इसका
इंट्रेस्ट रेट
काफी कम
है | और
आपको पैसा
double करने में
१० साल
लग जायेंगे
|और उतनेही
सालो में
महंगाई भी
काफी बढ़
जाएगी | इतनेही सालो के
लिए आप
SIP करते हो
तो निश्चित
आपको ना
की आपको
High return मिलेगा इसमें आपकी
Wealth creat होगी | FD में
आपको एकसाथ
निवेश करना
होता है
| SIP में आपको
किस्तो में
निवेश के
साथ साथ
High return कमाने का
मौका मिलता
है |